आस्थाः दो लाख लोगों को रामलला के दर्शन करायेंगी स्मृति ईरानी! भेजी जायेगी स्पेशल बस, भक्तों ने जताई खुशी

Spread the love

अयोध्या। अयोध्या में रामलला के दर्शनों के लिए भक्तजनों का तांता लगा हुआ है। हर कोई अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन करने की सोच रहा है। इस बीच केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राम भक्तों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। खबरों की मानें तो स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो लाख से अधिक लोगों को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन कराएंगी। सभी दर्शनार्थियों को अमेठी से बस से अयोध्या भेजा जाएगा। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि ने शनिवार को बताया कि तीन लाख से अधिक घरों तक प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाने का लक्ष्य सुनिश्चित कर घर-घर प्रसाद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता कहा कि अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के निर्देश पर उत्थान सेवा संस्थान द्वारा अमेठी संसदीय क्षेत्र के तीन लाख परिवारों तक प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।


Spread the love