बिग ब्रेकिंगः यूपी सरकार का बड़ा फैसला! अब 10 दिन बिना बैग के स्कूल जायेंगे बच्चे, क्लास के टाइम का समय होगा कम

Spread the love

लखनऊ। बच्चों को पढ़ाई के प्रेशर से छुटकारा दिलाने की दिशा में यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों की मानें तो यूपी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने का पूरा मन बना लिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने का आदेश भी दे दिया है। इसके तहत यूपी के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के समय की सीमा तय की गई है। यानी अब सप्ताह में सिर्फ 29 घंटे ही बच्चे क्लास में बैठेंगे। रिपोर्ट के अनुसार छात्रों को अब हर रोज सिर्फ 5 से 5.30 घंटे की पढ़ाया जाएगा। वहीं एक महीन के दो शनिवार उनकी छुट्टी रहेगी औ दो शनिवार को सिर्फ ढाई घंटे ही क्लास में पढ़ाई होगी। वहीं आम विषयों के क्लास के समय को 45 मिनट से घटाकर 35 कर दिया जाएगा मगर मेन सब्जेक्ट के लिए क्लास का टाइम 50 मिनट रहेगा। इससे छात्रों के ऊपर से पढ़ाई का भार काम होगा और वे परीक्षा को लेकर दबाव भी महसूस नहीं करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों को अब हर रोज सिर्फ 5 से 5.30 घंटे की पढ़ाया जाएगा। वहीं एक महीन के दो शनिवार उनकी छुट्टी रहेगी औ दो शनिवार को सिर्फ ढाई घंटे ही क्लास में पढ़ाई होगी। वहीं आम विषयों के क्लास के समय को 45 मिनट से घटाकर 35 कर दिया जाएगा मगर मेन सब्जेक्ट के लिए क्लास का टाइम 50 मिनट रहेगा। इससे छात्रों के ऊपर से पढ़ाई का भार काम होगा और वे परीक्षा को लेकर दबाव भी महसूस नहीं करेंगे।


Spread the love