बिग ब्रेकिंगः विक्रमसिंघे होंगे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री! आज शाम साढ़े छह बजे लेंगे शपथ, पूर्व पीएम राजपक्षे के देश छोड़ने पर रोक

Spread the love

नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है किं यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) नेता रानिल विक्रमसिंघे देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। बताया जा रहा है कि वह आज शाम साढ़े छह बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसकी जानकारी रानिल विक्रमसिंघे की पार्टी यूएनपी ने साझा की है। उधर श्रीलंका में हालात अब भी खराब बताए जा रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि श्रीलंका की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे समेत 16 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। बीते दिनों कहा जा रहा था कि महिंदा राजपक्षे पड़ोसी देश भारत भाग गए हैं। हालांकि भारतीय उच्चायोग ने इस तरह की खबरों को फर्जी बताया था और इसका खंडन किया था। गौरतलब है कि पिछले दिनों तत्कालीन प्रधानमंत्री महिन्द्र राजपक्षे के इस्तीफे के बाद श्रीलंका में तनाव बढ़ गया था। इस दौरान लोग प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए थे और हिंसा भड़क गयी थी। इसके चलते वहां पर सेना को सड़कों पर उतारना पड़ा।
वहीं नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे विक्रमसिंघे की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में अपनी ही पार्टी के दबाव में आकर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। यहां यह भी बता दें कि रानिल विक्रमसिंघे चार बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और वो 5वीं बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। 70 के दशक में राजनीति में कदम रखने वाले रानिल विक्रमसिंघे ने 1993 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। पहली बार प्रधानमंत्री बनने से पहले रानिल विक्रमसिंघे ने उप विदेश मंत्री, युवा और रोजगार मंत्री समेत कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। इसके अलावा उन्हें संसद में दो बार विपक्ष का नेता चुना जा चुका है।


Spread the love