नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आज जिम वर्कआउट करने के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ गया। बताया जा रहा है कि जिम में वर्कआउट करने के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। उनके भाई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें हर्ट अटैक आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू और PRO ने कॉमेडियन को हार्ट अटैक आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर पड़े थे। इसके बाद तुरंत राजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कॉमेडियन के PRO ने अजीत सक्सेना ने बताया कि राजू श्रीवास्तव पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। PRO ने आगे यह भी बताया कि राजू श्रीवास्तव की पल्स अब ठीक है और जल्द ही उनका हेल्थ अपडेट दिया जाएगा।