बड़ी खबरः ठण्ड से ठिठुरा उत्तर भारत! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 17 तक शीतलहर चलने की संभावना

Spread the love

नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। यूपी, उत्तराखण्ड समेत देश के अधिकांश राज्यों में शीतलहर और कोहरे से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने यूपी के 45 जिलों में सीवियर कोल्ड का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 14 से लेकर 17 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है। हालांकि उसके बाद तापमान में कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन फिर भी लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों तक यूपी में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे की वजह से ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में पड़ रही कड़ाके की सर्दी की वजह से स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई है। यूपी के अधिकतर राज्यों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता इतनी कम हो गई है कि वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बर्फीली हवाओं के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। अयोध्या में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है।


Spread the love