वैष्णो देवी मंदिर परिसर में हुई भगदड़ की जांच के लिए समिति गठित,1 सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट

Spread the love

जम्मू। वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस तीन सदस्यीय समिति को एक सप्ताह के भीतर जम्मू-कश्मीर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। प्रधान गृह सचिव की अध्यक्षता में उपराज्यपाल मनोज सिंह ने समिति का गठन किया है। मालूम हो कि वर्ष के पहले ही दिन वैष्णो देवी मन्दिर परिसर में हुई भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से जारी एक आदेश में, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस दुखद घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।समिति के अन्य दो सदस्य जम्मू संभागीय आयुक्त राघव लंगर और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू मुकेश सिंह हैं।
आदेश में कहा गया है कि ‘समिति घटना के कारणों की विस्तार से जांच करेगी और खामियों को बताएगी और इसकी जिम्मेदारी तय करेगी।’ इसमें कहा गया है कि समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित प्रक्रियाओं और उपायों का सुझाव देगी।


Spread the love