भारत ने चीन और पाकिस्‍तान की खोल दी पोल, यूएन में सुनाया आतंकी साजिद मीर का ऑडियो क्लिप

Spread the love

यूनाइडेट नेंशनस में भारत ने चीन और पाकिस्तान को बेकनाब किया है। आतंक के मुद्दे पर चीन को पाकिस्तान का साथ देना महंगा पड़ गया है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर ड्रैगन की पोल खुल गई है। दरअसल मंगलवार को चीन ने पाकिस्तानी आतंकवादी साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के भारत और यूएस के प्रस्ताव पर अड़ंगा डाला था। चीन ने वीटो  मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने से बचा लिया था। भारत ने चीन के इस कदम की कड़ी निंदा भी की। जिसके बाद आज भारत ने यूएन में पाकिस्तानी आतंकी मीर का ऑडियो क्लिप सामने रख दिया है। इस ऑडियो क्लिप के जरिए भारत ने UNSC में चीन और पाकिस्तान को जोरदार जवाब दिया है।

इस ऑडियो क्लिप से साफ सुनाई दे रहा है कि कैसे साजिद मीर दहशत फैलाने के काम में लगा हुआ है, साथ ही पता चला रहा है आतंकी मीर 26/11 मुंबई हमले के दौरान अपने साथियों को हमला करने का आदेश भी दे रहा है। भारत ने यूएन में जो ऑडियो क्लिप सबूत के तौर पर पेश किया है उसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मीर कह रहा है कि जहां पर आपको मूवमेंट नजर आ रहा है बता दो छत पर कोई आ रहा है जा रहा है सीधे फायर ठोको, उसे नहीं पता यहां क्या हो रहा है, इसके जवाब में दूसरा आतंकी इंशा.. अल्लाह कहता है।


Spread the love