ज्ञानवापी में सर्वे का आखिरी दिनः 20 प्रतिशत हिस्से की हो रही वीडियोग्राफी! छतों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर नजर, 17 को पेश की जायेगी रिपोर्ट

Spread the love

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एक बार फिर सर्वे का काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि आज सर्वे का आखिरी दिन है इस दौरान 20 प्रतिशत परिसर की वीडियोग्राफी होगी। उधर सुरक्षा के मद्देनजर आज भी 500 मीटर के दायरे में पब्लिक एंट्री बैन की गयी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है और घरों की छतों पर जवान तैनात किए गए हैं। इस दौरान पुलिस के जवान हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए गेट नंबर एक और गंगा द्वार खोला गया है।
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार और रविवार को 4-4 घंटे में कुल 80 प्रतिशत सर्वे ही हुआ था। सर्वे के बाद वीडियोग्राफी की चिप कोर्ट कमिश्नर को सौंप दी जाएगी। 17 मई को सर्वे रिपोर्ट वाराणसी की सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में पेश की जाएगी। उधर ज्ञानवापी के पास वाले गेट नंबर-4 से काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में गोदौलिया के दशाश्वमेध की ओर जाने पर गेट नंबर-1 से श्रद्धालुओं की एंट्री हो रही है। गेट नंबर एक से लेकर गोदौलिया चौराहे तक करीब 400 मीटर लंबी लाइन लगी है। एक किलोमीटर के दायरे में करीब 1500 पुलिस और पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 500 मीटर के दायरे में सुरक्षा में जवान मुस्तैद है, छतों पर फोर्स तैनात कर दी गई है। आसपास की दुकानों को सर्वे होने तक बंद रखा गया।


Spread the love