उत्तराखण्डः अजय टम्टा को दिल्ली से आया बुलावा! केन्द्र में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, आज शाम को शपथ ग्रहण

Spread the love

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सांसद अजय टम्टा को भी दिल्ली से बुलावा आया। जिसके बाद पीएम मोदी की 3.0 सरकार में संभावित मंत्रियों की बैठक में अजय टम्टा भी शामिल रहे। सांसद अजय टम्टा अल्मोड़ा लोकसभा में लगातार तीसरी बार हैट्रिक मार चुके हैं। जबकि मोदी सरकार के पहले टर्म में केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री का पदभार संभाल चुके हैं। टम्टा राज्य सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने के बाद अजय टम्टा जिला पंचायत उपाध्यक्ष और फिर अध्यक्ष बने। इसके बाद टम्टा ने सोमेश्वर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता। अजय टम्टा को केन्द्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर अल्मोड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।


Spread the love