उत्तराखण्डः अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड! धरने पर बैठे परिजनों ने फूंका धामी सरकार का पुतला, जोरदार नारेबाजी

Spread the love

पौड़ी। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर श्रीनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अंकिता के परिजनों ने आज धामी सरकार का पुतला दहन किया। पीपलचोरी के समीप एनएच 58 पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अंकिता केस में परिजनों के साथ खड़े पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद आंदोलनकारियों में आक्रोश भी देखने को मिला। एनएच पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। वहीं अंकिता भंडारी के परिजनों ने स्पष्ट किया है कि अगर आशुतोष नेगी को रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा। सोनी देवी का कहना है कि उनका साथ देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। साथ ही वीआईपी को लेकर भी कोई जांच नहीं कर रही है।


Spread the love