उत्तराखण्डः लोकसभा चुनाव को लेकर चमोली प्रशासन अलर्ट! जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया चैक पोस्ट का निरीक्षण

Spread the love

चमोली। लोकसभा चुनावों को शान्ति पूर्व ढंग से कराये जाने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चमोली जनपद में कई स्थानों पर स्थायी चैक पोस्ट बनाई गई है। जहां पर वाहनों की चैकिंग की जा रही रही है। गौचर में बनाये गए एसएसटी चैक पोस्ट का जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशू खुराना और एसपी चमोली ने निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वाहनों की चैकिंग और व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिये गए है। उत्तराखंड की पांचों सीटों के लिए 19 अप्रेल को मतदान होना है। ऐसे में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशू खुराना के निर्देशों पर चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर एसएसटी चैक पोस्ट बनाये गए है। चमोली और रुद्रप्रयाग जिले की सीमा पर गौचर में आईटीबीपी के पास बनाई गई एसएसटी चैक पोस्ट का जिला निर्वाचन अधिकारी खुराना और एसपी चमोली की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान सीटीटीवी कैमरेए वाहनों की चैकिंग और सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी ने जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रशाषन की टीम ने गौचर जीआईसी के पोलिंग बूथ का निरीक्षण भी किया।


Spread the love