उत्तराखण्डः जीजीआईसी पौड़ी में अचानक बिगड़ी छात्रा की तबीयत! डेढ़ घंटे बाद भी नहीं पहुंची 108 ऐंबुलेंस, डीएम कार्यालय पहुंची नाराज छात्राएं

Spread the love

पौड़ी। जीजीआईसी पौड़ी में दोपहर में एक छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। छात्राओं ने बताया कि 108 को कॉल करने के बाद भी एंबुलेंस डेढ़ घंटे बाद भी विद्यालय नहीं पहुंची। छात्राओं को आरोप है कि एंबुलेंस कर्मियों द्वारा बीमार छात्र को 500 मीटर दूर डीएवी कॉलेज तक पैदल लाने के लिए कहा गया जबकि छात्रा एक भी कदम चलने की स्थिति में नहीं थी। नाराज छात्राओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एम्बुलेंस को जीजीआईसी विद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए। इसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और छात्रा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचाया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही उनके द्वारा सीएमओ को तुरंत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि छात्रा का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वहीं प्रधानाचार्य सावित्री नेगी ने भी आपातकालीन सेवा 108 की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई है।


Spread the love