उत्तराखण्डः कुमाऊं कमिश्नर ने की आपदा राहत कार्यो की समीक्षा! अधिकारियों को सहायता राशि बांटने के आदेश, अतिक्रमण को लेकर कही बड़ी बात

Spread the love

रुद्रपुर। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आपदा राहत बचाव कार्यों की समीक्षा की और जनपद की अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बीते दिनों हुई अत्यधिक वर्षा से हुए आपदा बाढ़, जल भराव से प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता राशि बांटने और विभागीय परिसम्पत्तियों को हुए नुकसान का आंकलन कर सर्वे रिपोर्ट भेजने के साथ ही नदी-नालों में अतिक्रमण चिन्हित करने व हटाने के निर्देश डीएम को दिये। कमिश्नर की बैठक में जिले के डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि खटीमा क्षेत्र में 6500 परिवार ग्रामीण व 8000 परिवार नगरीय बाढ़ और जल भराव से लगभग 14 हजार परिवार प्रभावित हुये है जिन्हें अभीतक सहायता राशि बांटी जा रही है। उन्होंने बताया की व्यपारियों के दुकानों में जल भराव से हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है। साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मवेशियों की क्षति मूल्याकंन और सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में डीएम ने कमिश्नर को बताया कि कल्याणी नदी की पूर्व में सिंचाई व नगर निगम द्वारा सफाई कराई गई थी जिससे जल भराव कम हुआ। कमिश्नर ने कहा कि नदी में अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए हटाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने बताया कि कल्याणी नदी को अतिक्रमण से जहां नदी का बहाव बाधित हो रहा है। वहीं अतिक्रमण कर मकानों में रह रहें परिवारों को भी बाढ़ का भय बना हुआ है। नदी को मूल स्वरूप में लाने के लिए सिंचाई व नगर निगम, राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगभग 500 अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किये जा रहे है।


Spread the love