उत्तराखण्डः सोमेश्वर के खाईकट्टा और क्वैराला गांव के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी! खाली बर्तनों के साथ लगाया सांकेतिक जाम

Spread the love

अल्मोड़ा। सोमेश्वर विधानसभा के खाईकट्ट्टा और क्वैराला गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमेश्वर-मजखाली मोटर मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया और चुनाव बहिष्कार के नारे लगाये। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत खाईकट्टा और क्वैराला गांव को रणखिला पम्पिंग योजना से जोडा जाना है। ग्रामीणों का कहना है कि रणखिला पम्पिंग योजना से रणखिला क्षेत्र में पर्याप्त पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में खाईकट्टा और क्वैराला गांव में योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। ग्रामीणों की मांग है कि उनको भदुवा खेत गधेरे से पानी दिया जाय। जबकि मांग पूरी नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।


Spread the love