उत्तराखण्डः महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मण्डल की चेतावनी! एक प्रदेश में दो मानक कबूल नहीं, जानें क्या है पूरा मामला

Spread the love

हल्द्वानी। प्रदेश में दो मानकों को लेकर महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने कहा कि यदि उनकी मांग पर विचार नहीं हुआ तो वह अपनी टैक्सियों के परमिट सरेंडर कर देंगे। टैक्सी महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि लैगेज करियर के लिए हाथ से जो मानक निर्धारित किए गए हैं उसके हिसाब से वहां में बैठे सवारियों का सामान उनकी टैक्सी में नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि लगेज़ करियर गढ़वाल में चलने वाली टैक्सी वाहनों में लगा हुआ है, जबकि कुमाऊं में जो टैक्सी चल रही है उनमें लगेज केरियर लगाने पर रोक लगा दी गई है। लिहाजा उनकी मांग है कि लगेज़ करियर वाहन में सवारी की बैठने की क्षमता के अनुरूप किया जाए। टैक्सी महासंघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया की चार धाम यात्रा में सारी टैक्सी लगेज करियर लगाकर आ रही है लेकिन उनके खिलाफ प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ऐसा क्यों? टैक्सी महासंघ यूनियन ने कहा कि जो लगेज करियर प्रशासन ने पास किए हैं उसके हिसाब से यदि सवारी का सामान उसे लगेज करियर में आ जाता है तो वह प्रशासन द्वारा बनाए गए मानकों से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन बेवजह लगेज करियर पर 2500 से 5000 तक के चालान कर रहा है। जिसके चलते टैक्सी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। दूसरी तरफ नैनीताल शहर के अंदर उत्तराखंड की लोकल टैक्सियों का प्रवेश निषेध किया गया है जबकि अन्य राज्यों की टैक्सी नैनीताल शहर के अंदर जा रही हैं।


Spread the love