ये क्याः मेरी ड्यूटी खत्म कहकर स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर आराम करने चला गया ड्राइवर! यात्रियों ने काटा हंगामा, अधिकारियों को करना पड़ा हस्तक्षेप

Spread the love

बाराबंकी। यूपी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां बाराबंकी में ड्यूटी खत्म होने के बाद ट्रेन का ड्राइवर आराम करने चला गया, जिसके चलते काफी देर तक ट्रेन बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान रेल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। जब इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को मिली तो उन्होंने हालात को संभाला और किसी तरह ट्रेन को आगे के लिए रवाना करवाया। दरअसल, बीते दिन बाराबंकी के बुढ़वल रेलवे स्टेशन ट्रेन आकर रुकी थी। सहरसा एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए जा रही थी। तभी स्टेशन पर इस ट्रेन का ड्राइवर उतरकर आराम करने चला गया। उसने बताया कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है। इस बीच एक मालगाड़ी क्रॉस हुई। यात्रियों को लगा कि शायद उसकी वजह से ट्रेन लेट हो रही है। मगर जब करीब एक घंटा बीत गया तो यात्री स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे और जानकारी ली। वहां उन्हें बताया गया कि ड्राइवर और गार्ड आराम करने चले गए हैं। दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था की जा रही है। ये सुनते ही यात्री भड़क उठे। वो स्टेशन पर ही प्रदर्शन करने लगे। जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


Spread the love