ऑपरेशन कावेरी के तहत वापस लौटे 360 भारतीय, बताई सूडान में हुई आपबीती

Spread the love

जयपुर. सूडान से ऑपरेशन कावेरी के तहत वायुसेना के विमान से 360 भारतीय लोगों को भारत वापस लाया जा चुका है. इसमें राजस्थान के 29 लोग भी शामिल हैं जो सूडान में चल रहे गृह युद्ध के दौरान वहां फंसे हुए थे. भारत लौटे लोगों ने अब रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे जबरन उनकी कंपनी में घुसकर सीने पर राइफल तान दी. इसके बाद पैसे और मोबाइल छीनकर ले गए.

सूडान से भारत लौटे लोगों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि वहां बड़ी मुश्किल से खाने के इंतजाम हो पा रहे थे. हालात बहुत खराब बने हुए थे. इस पर एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि हम लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में बने हुए थे और बसों की व्यवस्था के लिए कह रहे थे, क्योंकि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में डीजल था. इसके बाद भारतीय सेना ने हम तक पहुंचकर हमें सही सलामत वापस भारत ले आए.

 

राइफल तानकर लूटा सामान
सूडान से भारत लौटे एक भारतीय ने वहां की स्थिति के बारें में बताते हुए कहा कि आरएसएफ के टेंट हमारी कंपनी के पास लग हुए थे. आरएसएफ के सुरक्षा बल जबरदस्ती हमारी कंपनी में घुस गए और हमारे सीने पर राइफल अड़ाकर पैसे और मोबाइल छिन ले गए.

 


Spread the love