68 दिन जमानत पर रहने के बाद फिर जेल में रहेगा आशीष मिश्र, किया सरेंडर

Spread the love

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने 68 दिन जमानत पर बाहर रहने के बाद सरेंडर कर दिया है। हालांकि अटकलें थीं कि आशीष सोमवार को अदालत के सामने सरेंडर करेगा, पर रविवार की दोपहर ही आशीष ने अपने अधिवक्ता के जरिए सीजेएम कोर्ट में सरेंडर अर्जी दे दी। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आशीष को कोर्ट से जेल ले जाया गया।
मालूम हो कि 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करके उन्हें एक सप्ताह के अंदर सरेंडर होने का आदेश दिया था। रविवार की दोपहर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आशीष मिश्र ने मजिस्ट्रेट के सामने खुद को सरेंडर कर दिया।
बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को निरस्त कर दिया था, जिसमें आशीष मिश्रा को जमानत दी गई थी। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की पीठ ने मामले को हाईकोर्ट वापस भेज दिया था। कोर्ट ने कहा था कि जमानत अर्जी में हाईकोर्ट ने अप्रासंगिक बातों पर विचार किया और पीड़ितों को सुनवाई का अधिकार नहीं दिया। पीड़ितों की सुनवाई से इनकार करना और हाईकोर्ट द्वारा दिखाई गई जल्दबाजी जमानत आदेश को रद्द करने के योग्य है। इस आदेश को बरकरार नहीं रखा जा सकता और इसे रद्द किया जाना चाहिए।


Spread the love