ऊधम सिंह नगर के किच्छा पहुंचे प्रदेश के मुखिया धामी, करोड़ों के विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर किच्छावासियों को दी कई सौगात

Spread the love

रुद्रपुर/किच्छा। आज अपने गृह जनपद पहुंचे प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने किच्छावासियों को कई सौगात दी। इस दौरान किच्छा के इन्दिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने किच्छा विधानसभा में 8 करोड़ 50 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं 96 करोड़ 42 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया। विधानसभा क्षेत्र किच्छा के अन्तर्गत निम्न घोषणाएं की खुरपिया फार्म में एक हजार एकड़ भूमि सिडकुल को दी गयी है जिसमे सरकार द्वारा अमृतसर, कलकत्ता इन्डस्ट्रियल काॅरिडोर प्रस्तावित किया गया है जिसमे शीघ्र उद्योगों की स्थापना की जायेगी। किच्छा के प्रयाग फार्म प्रवेश द्वार में 13 एकड़ प्रस्तावित भूमि में भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की विशाल प्रतिमा व पार्क के निर्माण हेतु जो भी धानराशि, भूमि की आवश्कता होगी उसे सरकार द्वारा दी जायेगी। किच्छा में राजकीय हाईस्कूल का उच्चीकरण कर राजकीय इण्टर कालेज बनाया जायेगा तथा नया भवन खुरपिया में प्रस्तावित है उसे जीजीआईसी को दिया जायेगा, किच्छा के स्वास्थ्य केन्द्र को सुदृणीकरण किया जायेगा व केन्द्रीय विद्यालय का शीघ्र निर्माण किया जायेगा, किच्छा में इण्टर नेशनल एयरपोर्ट का एक हजार भूमि में निर्माण कार्य शीघ्र किया जायेगा, किच्छा में 10 किमी0 विभिन्न सड़को का सीसी निर्माण किया जायेगा। साथ ही धामी ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र के धौरा डाम की समस्याओं को शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा, सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, विधायक राजेश शुक्ला, विधायक सौरभ बहुगुणा, मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, अध्यक्ष मंडी समिति कमलेन्द्र सेमवाल, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, कुमांऊ कमीश्नर सुशील कुमार, डीआईजी निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवंर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love