बड़ी खबर:- जनता पर फिर पड़ी महंगाई की मार,दूध के दाम में हुई इतनी बढोत्तरी

Spread the love

लगातार बढ़ती महंगाई के बीच जनता को एक और झटका लग रहा है। अमूल के बाद कुछ अन्य प्रमुख दुग्ध कंपनियों ने भी दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है ।
मालूम हो कि मार्च की शुरुआत में ही अमूल कंपनी ने दूध की कीमतों में ₹2 बढ़ाए थे जिसके बाद रविवार से मदर डेयरी, गोपाल जी, परम और पतंजलि ने अपने दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं।
अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 58 से बढ़कर ₹60 प्रति लीटर, गोपाल जी और परम दूध ₹62 प्रति लीटर, जबकि पतंजलि का दूध ₹60 प्रति लीटर हो गया है। राज्य के अपने ब्रांड आंचल दूध के दाम को लेकर भी डेयरी निदेशालय ने बैठक बुलाई है।


Spread the love