बड़ी खबरः कल देश को मिलेंगी 9 वंदे भारत ट्रेनें! पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झण्डी, लिंक में देखें पूरी लिस्ट

Spread the love

नई दिल्ली। देश में लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तादात बढ़ रही है। इसी क्रम में कल 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। खबरों की मानें तो रेलवे राजस्थान, हैदराबाद, बिहार, ओडिशा, गुजरात, चेन्नई समेत कई राज्यों के लिए वंदे भारत ट्रेन लॉन्च करने जा रहा है। इन सभी ट्रेनों को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। गुजरात को भी एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। ये ट्रेन अहमदाबाद से जामनगर तक चलेगी। ये गुजरात की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो 24 सितंबर को शुरू होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी और सुबह 5ः30 बजे जामनगर से रवाना होगी और राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर वीरमगाम होते हुए सुबह 10ः10 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस ट्रेन से चार से साढ़े चार घंटे में अहमदाबाद पहुंचा जा सकेगा, जो बाय रोड 7-8 घंटे का रास्ता है।
केरल की दूसरी वंदे भारत ट्रेन भी रविवार को कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच शुरू होगी। कासरगोड से यह ट्रेन सुबह सात बजे चलेगी और अलप्‍पुझा होती हुई दोपहर बाद तीन बजकर पांच मिनट पर तिरुवनन्तपुरम पहुंचेगी। तिरुवनंतपुरम से यह रेलगाड़ी शाम चार बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और रात ग्‍यारह बजकर 55 मिनट पर कासरगोड पहुंचेगी। रास्‍ते में यह रेलगाड़ी नौ जगह रुकेगी। यह रेल सेवा हफ्ते में छह दिन उपलब्‍ध रहेगी। खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को चेन्नई-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करने वाले हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के लॉन्च के साथ चेन्नई और तिरुनेलवेली के बीच यात्रा का समय मौजूदा 11 से 12 घंटे से घटकर आठ घंटे से भी कम हो जाएगा। ये ट्रेन तांबरम, विल्लुपुरम, त्रिची, डिंडीगुल, विरुधुनगर और मदुरै स्टेशन पर रुककर चलेगी।


Spread the love