#हिज़ाब विवाद:- हाई कोर्ट में कर्नाटक सरकार का जवाब,प्रतिबंध केवल कक्षाओं के लिए है, परिसर के लिए नही

Spread the love

कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अदालत से कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध केवल कक्षाओं में और पढ़ाई के समय के लिए है,वहीं शिक्षण संस्थानों के परिसर में हिजाब पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
उडुपी की मुस्लिम छात्राओं की ओर से दाखिल याचिकाओं पर जवाब देते हुए महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि ‘हिजाब पहनने का अधिकार अनुच्छेद 19(ए) के तहत है न कि अनुच्छेद 25 के। यदि कोई हिजाब पहनना चाहता है, तो संस्थागत अनुशासन के अधीन कोई प्रतिबंध नहीं है। अनुच्छेद 19 (1) (ए) के तहत दावा जिन अधिकारों का दावा किया गया है वह अनुच्छेद 19 (2) से संबंधित हैं, जहां सरकार संस्थागत प्रतिबंध के अधीन उचित प्रतिबंध लगाती है।
राज्य सरकार के महाधिवक्ता प्रभुलिंग नावडगी ने हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ से कहा कि हमारे पास राज्य के शिक्षण संस्थानों में यूनिफॉर्म के लिए एक कानून है। परिसर में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध नहीं है। यह नियम केवल कक्षा में और पढ़ाई के समय के लिए है। सरकार हिजाब को धार्मिक परंपराओं से अलग बता चुकी है।
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी, न्यायाधीश जेएम काजी और कृष्णा एम दीक्षित की पूर्ण पीठ कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।


Spread the love