क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में गरमाने लगी सियासत! महाराष्ट्र के नेता भुजबल बोले-शाहरूख भाजपा में शामिल हो जाएं तो ड्रग्स को चीनी मान लिया जाएगा

Spread the love

नई दिल्ली। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में अब सियासत भी गरमाने लगी है। विपक्षी पार्टियां इसपर भाजपा को घेरने में लगे हुए हैं। महाराष्ट्र के नेता छगन भुजबल ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अभिनेता शाहरुख खाना भाजपा में शामिल हो जाएंगे तो ड्रग्स को शक्कर का बूरा मान लिया जाएगा। बता दें कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान अभी जेल में बंद हैं और काफी समय से उनकी जमानत भी नहीं हो पा रही है। वहीं इस मामले में आए दिन एनसीबी द्वारा नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं। वहीं सियासी गलियारों में भी यह मामला खासा चर्चाओं में हैं। महाराष्ट्र के नेता भुजबल ने कहा कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन बरामद हुई लेकिन उसकी जांच तक नहीं की जा रही है। एनसीबी शाहरुख के पीछे पड़ी है लेकिन अगर यही शाहरुख भाजपा से जुड़ जाएं तो ड्रग्स को भी चीनी मान लिया जाएगा। वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने तो एनसीबी के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने शुरू से ही कहा है कि यह पूरा मामला फर्जी है। एनसीबी ने टारगेट करके क्रूज पर छापा मारा था और 1300 लोगों में से सिर्फ 11 लोगों को हिरासत में लिया था। इन्हें पकड़ने के बाद एनसीबी ऑफिस लाया गया और इसमें से आर्यन, अरबाज और मुनमुन समेत 8 को अपने पास रखते हुए बाकी आरोपियों को जाने दिया गया।


Spread the love