पुरोला महापंचायत समाप्त नहीं स्थगित! अब 25 जून को होगी बड़कोट में महापंचायत

Spread the love

पुरोला में महापंचायत भले ही कोर्ट के आदेश और धारा 144 के चलते कल संपन्न ना हो पाई हो लेकिन स्थानीय लोगों का आक्रोश अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों की माने तो स्थानीय स्तर पर लोगों ने तय किया है कि यह महापंचायत समाप्त नहीं हुई है बल्कि इसे कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है और आगामी 25 जून को बड़कोट में फिर से महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस पंचायत का उद्देश्य किसी समुदाय विशेष की खिलाफ नहीं बल्की स्थानीय लोगों की सुरक्षा और भविष्य की चिंताओं को लेकर किया जाएगा।

गौरतलब है कि विगत कई दिनों से यमुना घाटी में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। और जिसको लेकर शासन-प्रशासन के भी हाथ पांव फूले हुए हैं। उत्तराखंड की शांत वादियों में अचानक आए इस उबाल को कई रूप में देखा जा रहा है। विगत 10 सालों में पहाड़ी परिवेश में बाहरी मूल की व्यक्तियों की तादाद काफी बड़ी है और शांत रहने वाली इन वादियों में कई आपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। इसी चिंता को लेकर स्थानीय लोगों का मानना है कि उनका विरोध किसी समुदाय या धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि उनकी भविष्य की चिंताएं और सुरक्षा को लेकर है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है की जो भी बाहरी मूल का पहाड़ में रहे या अपना कारोबार करे वह अपना सत्यापन जरूर कराएं और सामाजिक सौहार्द वा भावनाओं के अनुरूप उस स्थान पर निवास करे। जिसको लेकर पहाड़ी समुदाय अब एकजुट होता नजर आ रहा है स्थानीय लोगों का मानना है उन्होंने पुरोला बाजार में भी किसी बाहरी व्यक्ति को अपनी दुकान बंद करके या छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया शांतिपूर्वक जुलूस जब उक्त घटना को लेकर बाजार में निकला तो खुद से भयभीत होकर समुदाय विशेष के लोगों ने अपनी दुकानें नहीं खोली और आज भी कई समुदाय विशेष के लोग पुरोला में रह रहे जो भी वहां से गया होगा वह अपनी सुरक्षा की चिंता को लेकर वहां से गया है और इस बात को गलत तरीके से प्रचारित किया गया जिससे पूरे प्रदेश में ऐसी स्थिति बन गई।

 


Spread the love