हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शरद मेला,विभिन्न स्टॉल लगे

Spread the love

लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत शरद मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्र -छात्राओं ने हस्त निर्मित वस्तुओं तथा पहाड़ी व्यंजन के स्टॉल लगाए। मुख्य अतिथि तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता श्रीमति पुष्पा पाटनी ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने इस तरह के आयोजनों द्वारा पहाड़ी संकृति को बढ़ावा देने की बात कही।स्टॉल विजेता का स्थान विद्यालय स्तर पर गुरुकुलम एकेडमी, खूना बोहरा एवं महाविद्यालय स्तर पर भावना त्रिपाठी व रिहा को मिला। निर्णायक की भूमिका डॉ महेश त्रिपाठी, डॉ स्वाति जोशी व डॉ वंदना चंद ने निभाई।नोडल डॉ सुमन पांडेय ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ प्रकाश लखेड़ा, डॉ रुचिर, डॉ विद्या, डॉ अनिता सिंह , डॉ स्वाति बिष्ट, डॉ स्वाति मेलकानी, डॉ भगत राम लोहिया, डॉ शांति आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना त्रिपाठी ने किया।


Spread the love