उत्तराखण्डः बजट पर चर्चा! राजधानी दून में हुआ कार्यक्रम, केन्द्रीय राज्य गृहमंत्री ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

Spread the love

देहरादून। केंद्र में बजट पारित होने के बाद देहरादून के निजी होटल में भाजपा ने बजट पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को राज्य के हित में बताया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि यह बजट उत्तराखंड राज्य के लिए भी महत्वपूर्ण बजट साबित होगा, क्योंकि इस बजट में उत्तराखंड राज्य के चहुमुखी विकास पर ध्यान दिया गया है। उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है पहाड़ पर सड़कों का निर्माण अत्यंत कठिन कार्य है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के इरादों ने उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है। राय ने कहा कि राज्य के गांव और शहरों को रेलवे से जोड़ने का काम भी भाजपा सरकार कर रही है। वहीं उन्होंने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी सरकार के काम की तारीफ की।


Spread the love