उत्तराखण्डः जन समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों ने लगाया दरबार! शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी, मौके पर हुआ निस्तारण

Spread the love

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने रामलीला ग्राउंड मंगल पड़ाव हल्द्वानी के मन्दिर परिसर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खण्डपीठ ने याचिकाकर्ता से कहा है कि वे अपनी शिकायत जिला अधिकारी द्वारा बनाये गए अतिक्रमण शिकायती एप्प पर करें। मामले की अगली सुनवाई दो माह बाद की तिथि नियत की है। बता दें कि हल्द्वानी रामलीला मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद हितेश पांडे ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा कि धार्मिक संस्था रामलीला ग्राउंड मंगल पड़ाव हल्द्वानी की भूमि को मन्दिर के व्यवस्थापक विवेक शर्मा द्वारा खुर्द बुर्द करने व सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर उसका निजी उपयोग करने हेतु किया जा रहा है। याचिका में सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है।


Spread the love