खिलाड़ियों के प्रदर्शन से चमकेगा बीसीसीआई का दफ्तर, 6 महीने हेडक्वार्टर में चलेगा काम

Spread the love

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीमें मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और टेस्ट सीरीज से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक अपनी धाक जमा रही हैं. वहीं दूसरी ओर IPL और WPL जैसे टूर्नामेंट्स से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जोरदार कमाई हो रही है. यानी कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट का जलवा है और यही जलवा और रुतबा BCCI अब अपने दफ्तर में भी देखना चाहती है. यही कारण है कि मुंबई में वानखेडे स्टेडियम के पास मौजूद BCCI अपने हेडक्वार्टर से बाहर निकल रही है. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बोर्ड अगले सप्ताह अपने मुख्यालय, क्रिकेट सेंटर छोड़ रहा है. इससे पहले कि आप ये सोचें BCCI ने नया ऑफिस कहां बना लिया है, आपको बता दें कि क्रिकेट सेंटर ही BCCI का स्थायी मुख्यालय है और आगे भी रहेगा. बस अगले कुछ 5-6 महीनों के लिए बोर्ड का कारोबार यहां से नहीं चलेगा.

क्रिकेट सेंटर को चमकाने की तैयारी
असल में BCCI अपने 16 साल पुराने इस दफ्तर को और चमकाने जा रही है. इसके तहत BCCI के पास मौजूद 3 फ्लोर में आधुनिक सुविधाओं और डिजाइनिंग के साथ बड़े बदलाव होंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बोर्ड का मानना है कि बोर्ड का दफ्तर भी इसके बढ़ते हुए रुतबे की झलक पेश करता दिखना चाहिए. BCCI की इस बिल्डिंग का उद्घाटन 2006 में हुआ था और तब से ही बोर्ड का मुख्यालय इसमें है. क्रिकेट सेंटर में 4 फ्लोर हैं, जिसमें 3 BCCI के पास और 1 मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के पास है.

6 महीने बाद होगी वापसी
रिपोर्ट में बताया गया है कि MCA फिलहाल क्रिकेट सेंटर में ही रहेगी. वहीं BCCI को उम्मीद है कि 6 महीने के अंदर ये पूरा काम निपट जाएगा और सितंबर-अक्टूबर तक बोर्ड फिर से क्रिकेट सेंटर में वापसी करेगा. तब तक BCCI का काम-काज मुंबई के ही प्रभादेवी और वर्ली इलाके में को-वर्किंग स्पेस किराये पर लेकर चलता रहेगा.


Spread the love