डेविड वार्नर ने की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी

Spread the love

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण दे दिया. मेहमान टीम की तरफ से कुछ खास बल्लेबाजी नहीं देखने को मिली और पूरी टीम महज 189 रन पर ही सिमट गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. मेजबान टीम के दो बल्लेबाज शुरू में ही आउट हो गए.

लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस मैच में वह कर दिखा जो वह पिछले लगभग तीन साल से नहीं कर पाए थे. वॉर्नर का यह 100वां टेस्ट मुकाबला था. इस मैच में जनवरी 2020 के बाद उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी को अंजाम दिया. दिग्गज खिलाड़ी को पिछले तीन साल से काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. कई लोगों का मानना था कि अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए. लेकिन सलामी बल्लेबाज ने साबित कर दिया कि अभी उनके अंदर कितना क्रिकेट बाकी है. 100वें मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले वॉर्नर 10वें बल्लेबाज बन गए हैं और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उनमें से एक दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक रहे सचिन तेंदुलकर का भी है.

सलामी बल्लेबाज के तौर पर की मास्टर ब्लास्टर की बराबरी
डेविड वॉर्नर ने इस शतक के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 शतक पूरे किए हैं. जो सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे अधिक हैं. साथ ही उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर मास्टर ब्लास्टर की बराबरी की है. सचिन तेंदुलकर ने एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर 45 शतक लगाए थे. वहीं, वॉर्नर ने टेस्ट में 25, वनडे में 19 जबकि टी20 फॉर्मेट में एक शतकीय पारी खेली है. वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लंबे प्रारूप में 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया 50 रन से आगे
ऑस्ट्रेलया ने अपने दो विकेट खोकर 239 रन पूरे कर लिए हैं. वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मेहमानों को 1-0 से पीछे छोड़ रखा है. अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में मेजबान टीम की बराबरी करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.


Spread the love