कोहली के शतक के बावजूद गंभीर है गौतम, लगातार मिल रहे मौको को लेकर कसा तंज

Spread the love

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 भारतीय टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा. टीम सुपर फोर राउंड में ही अपने दो अहम मुकाबले हारकर बाहर हो गई. हालांकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चलता रहा. उन्होंने टीम के लिए पांच मैच की पांच पारियों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्द्धशतकीय पारियां भी निकलीं. अब तक मौजूदा समय में वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

भारतीय दिग्गज के फॉर्म में लौटने से हर कोई खुश है. हालांकि टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की अलग ही राय है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि, ‘ये विराट कोहली ही हैं जो इतने लंबे समय तक टीम में मौका पाने में कामयाब रहे, वो भी क्रिकेट के हर प्रारूप में. मौजूदा समय में कितने बड़े नाम मौजूद हैं. इनकी जगह अगर अश्विन, रहाणे या रोहित शर्मा होते तो उन्हें टीम से कब का ड्रॉप कर दिया गया होता.’

बता दें कोहली ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की 71वीं सेंचुरी लगाते हुए फॉर्म में लौटने का इशारा दिया है. इससे पहले उन्हें करीब तीन साल तक शतक लगाने के लिए इंतजार करना पड़ा था. कोहली ने करीब 1020 दिन और 83 इनिंग के बाद कोई शतकीय पारी खेली है.


Spread the love