टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची पकिस्तान, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से दी मात

Spread the love

टी20 वर्ल्ड कप : बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. टीम ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में (T20 World Cup) बुधवार को न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया. पाक ने 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. अंतिम बार उसने 2009 में फाइनल तक का सफर तय किया था, तब उसने श्रीलंका को हराकर पहली और एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 152 रन बनाए थे. डेरिल मिचेल ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. जवाब में बाबर और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. बाबर आजम ने 53 और रिजवान ने 57 रन बनाए.

टी20 वर्ल्ड कप के 8वें सीजन का फाइनल मेलबर्न में खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में कल भारत और इंग्लैंड भिड़ेंगे. यह मैच जीतने वाली टीम 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. अब बाबर के पास पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की बराबरी का मौका है. इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 में मेलबर्न में ही खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को 22 रन से हराया था. यह टीम का पहला खिताब था.

खेली थी 72 रन की पारी
फाइनल में इमरान खान नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और 72 रन की बेजोड़ पारी खेली थी. उन्होंने 110 गेंद का सामना किया. 5 चौका और एक छक्का लगाया था. जावेद मियांदाद ने भी 58 रन बनाए थे. टीम ने 6 विकेट पर 249 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.2 ओवर में 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वसीम अकरम और मुश्ताक अहमद ने 3-3 विकेट झटके थे. तेज गेंदबाज इमरान को भी एक विकेट मिला था. बाबर आजम ने सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़ा. वे फाइनल में भी ऐसी ही पारी खेलना चाहेंगे.

धोनी ने दिलाया पहला खिताब
टीम इंडिया ने एकमात्र बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. तब भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराया था. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में उतर रही है. अब रोहित खिताब जीत लेते हैं, तो धोनी के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान होंगे. भारत ने अब तक 2 बार वनडे और एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.


Spread the love