क्रिकेटर के बाद सुरेश रैना बने डॉक्टर, जाने कैसे हुआ यह कारनामा?  

Spread the love

सुरेश रैना को वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टीज (VELS) की तरफ से डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया है। इस दौरान सुरेश रैना के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा. 
 
सुरेश रैना ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ मैं वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंड एंड टेक्नॉलजी एंड एडवांस स्टडीज द्वारा ये सम्मान पाकर बेहद खुश व शुक्रगुजार हूं. मैं सभी से मिल रहे प्यार से अभिभूत हूं और सभी को दिल से शुक्रिया कहता हूं. चेन्नई मेरा घर है और ये मेरे लिए बेहद खास जगह रही है. 
 सुरेश रैना ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' मैं वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंड एंड टेक्नॉलजी एंड एडवांस स्टडीज द्वारा ये सम्मान पाकर बेहद खुश व शुक्रगुजार हूं. मैं सभी से मिल रहे प्यार से अभिभूत हूं और सभी को दिल से शुक्रिया कहता हूं. चेन्नई मेरा घर है और ये मेरे लिए बेहद खास जगह रही है. (Twitter)
35 वर्षीय सुरेश रैना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 
 35 वर्षीय सुरेश रैना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. (Twitter)
सुरेश रैना ने भारत की ओर से 18 टेस्ट और 226 वनडे मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने 78 टी20 मैचों में भारत की ओर से शिरकत की है. सुरेश रैना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 13 साल का रहा .  सुरेश रैना ने आखिरी बार साल 2018 में भारतीय टीम में दिखाई दिए थे. उन्होंने साल 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास का एलान करने के 20 मिनट बाद खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर करने का ऐलान किया था. 
 सुरेश रैना को वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टीज (VELS) की तरफ से डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया है। इस दौरान सुरेश रैना के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा. (Twitter)
सुरेश रैना ने आखिरी बार साल 2018 में भारतीय टीम में दिखाई दिए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद सुरेश रैना ने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा. वह साल 2021 में आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे. चेन्नई सुपरकिंग्स को जब दो साल के लिए सस्पेंड किया गया था उस दौरान वह गुजरात लायंस की ओर से खेले थे. उन्हें गुजरात लायंस का कप्तान बनाया गया था. 

Spread the love