भारत में ठंड ने दी दस्तक, उत्तर से दक्षिण तक ये है देश का सूरत-ए-हाल

Spread the love

नई दिल्ली. देश में सर्दी ने अब अपनी रफ्तार तेजी से बढ़ानी शुरू कर दी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सोमवार को गिरकर 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के औसत से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सूर्यास्त के बाद तापमान और गिर सकता है और 8 डिग्री सेल्सियस और 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हालांकि मंगलवार की सुबह भी सोमवार की तरह ठंडी रही, लेकिन एक्यूआई अब भी ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक रात के तापमान में गिरावट हिमालय से आने वाली सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से है.

भारतीय मेट्रोलॉजिकल विभाग ने कहा कि दिल्ली में रात का तापमान मंगलवार और बुधवार को 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है, जबकि गुरुवार से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मुंबई में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान है. यह 2017 के बाद से नवंबर के महीने में मुंबई का सबसे कम न्यूनतम तापमान भी था. 2016 में एक बार न्यूनतम तापमान 11 नवंबर को 16.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. आम तौर पर मुंबई में नवंबर के महीने का औसत तापमान लगभग 21.4 डिग्री सेल्सियस होता है. जबकि बेंगलुरु में एक दशक में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. बेंगलुरु में सोमवार को पारा 13.9 डिग्री सेल्सियस के साथ एक दशक में सबसे नीचे पहुंच गया.


Spread the love