उत्तराखण्डः फिर बदला मौसम का मिजाज! मसूरी में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Spread the love

देहरादून। देवभूमि में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। मसूरी में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया। वहीं आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने के आसार हैं। जबकि मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में छह और सात अगस्त को कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश में बारिश और बादल फटने की घटनाओं से खासा नुकसान हुआ था। केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब भी श्रद्धालु फंसे हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। इस बीच कई जगहों पर बादल फटने की घटनाओं से तबाही जैसा मंजर देखने को मिला था।


Spread the love