टनकपुर ब्रेकिंगः छिनीगोठ के प्रधान पर फिर लगे आरोप! रास्ता निर्माण में धांधली, डेढ़ लाख का हुआ था बजट पास, बारिश में तालाब बन जाता है मार्ग

Spread the love

टनकपुर। यहां ग्राम पंचायत छिनीगोठ में ग्राम प्रधान के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन लोग प्रधान द्वारा किए गए विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। अभी हाल ही में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र भी भेजा था। प्रधान के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन द्वारा यहां एक जांच टीम को भी भेजा गया, लेकिन ग्रामीणों ने टीम की जांच पर सवाल खड़े गए थे। ग्रामीणों के साथ-साथ वार्ड मैम्बरों ने भी प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। ग्रामीणों ने अब आरोप लगाए हैं कि ग्राम प्रधान पूजा जोशी के एक प्रशंसक ने मिलीभगत कर गांव के रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया। कहा कि यह रास्ता पहले 12 फुट का था जो अब छह फुट का रह गया है। यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ते की मरम्मत को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से आग्रह किया गया। इसपर प्रधान द्वारा रास्ते के लिए बजट पास करवाया गया, लेकिन कुछ ही समय बाद यह रास्ता पहले से बदतर हो गया। कहा कि बारिश में इस रास्ते से निकलना दुभर हो जाता है पूरा रास्ता तालाब में बदल जाता है। कहा कि अभी पूरे उत्तराखण्ड में बारिश हो रही है और बारिश के चलते इस रास्ते में पूरा पानी भरा पड़ा है ऐसे में लोग कैसे इस रास्ते से गुजर सकते हैं। कहा कि एक ग्रामीण द्वारा इस रास्ते में मैटेरियल डाला गया और अपना पैसा खर्च कर जेसीबी से सफाई भी करवाई गयी, लेकिन उसे भुगतान नहीं किया गया। जबकि इस रास्ते के लिए ग्राम प्रधान के अनुरोध पर डेढ़ लाख रूपए का बजट स्वीकृत हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और बार-बार शिकायत करने पर भी प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। बता दें कि इस रास्ते के आसपास इंजीनियरिंग कॉलेज भी है, जहां युवा पढ़ाई के लिए जाते हैं, लेकिन जब रास्ते ही ऐसे होंगे तो कैसे बच्चे अपना भविष्य सुधार पायेंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर गांव में हुए विकास कार्यों की जांच नहीं हुई और प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।


Spread the love