बड़ा हादसाः बिहार के मुजफ्फरपुर में नाव पलटी! मौके पर अफरा-तफरी जैसा माहौल, 10 स्कूली बच्चे लापता

Spread the love

नई दिल्ली। बिहार में आज गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मुजफ्फरपुर में गायघाट प्रखंड के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के बागमती नदी में नाव पलट गयी। बताया जा रहा कि नाव में 30 लोग सवार थे। इनमें 20 लोगों को बाहर निकाला गया है, जबकि 10 स्कूली बच्चे लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। उधर घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। करीब 10 स्कूली बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मौजूद हैं। नाव हादसे की सूचना उनके पास भी पहुंची। उनके निर्देश पर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। गोताखोरों एवं बचाव दल को बुलाया गया है। इस घटना के बाद पास के गांव में चीख पुकार मच गई है। बताया जा रहा कि नदी के उसपार उच्च विद्यालय होने के कारण स्कूली बच्चे नाव से ही स्कूल राेज आते-जाते थे। आज भी नाव पर सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे। मधुपट्टी घाट के पास नाव बागमती की धारा में पलट गई।


Spread the love