ब्रेकिंग:-मृतक महिला के शरीर से अंग निकालने का शक,परिजनों ने की दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग

Spread the love

टनकपुर(चम्पावत)। यहां टनकपुर में मृतक महिला के शरीर से अंग निकालने की शंका को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया है।परिजनों ने बताया कि शीला देवी कश्यप पत्नी स्व० असरफी लाल कश्यप निवासी शारदा चुंगी की तबियत 2नवम्बर को अचानक खराब हो गई जिसके बाद परिजन उन्हें टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय में ले गए,जहां चिकित्सकों ने उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,जिसके बाद परिजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए।परिजनों का कहना है कि सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीज की हालत को अति गम्भीर बताकर भर्ती करने से मना कर दिया,जिसके बाद परिजन उन्हें रुद्रपुर के आवास विकास में स्तिथ द न्यूरो सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया।
परिजनों का कहना है कि 2नवम्बर से 7नवम्बर तक मरीज अस्पताल में भर्ती रहा और चिकित्सक मरीज की हालत स्थिर बताकर उनसे इलाज करवाने के लिए कहते रहे जिसमे उनके लगभग डेढ़ से दो लाख रु खर्च हुए।7नवम्बर को चिकित्सको ने मरीज की मौत की सूचना दी जिसके बाद परिजन शाम को मरीज का शव लेकर टनकपुर आ गए।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने मरीज का शव देने से पूर्व भी 20हजार रुपये की मांग की।
सुबह जब परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयार कर रहे थे तो वे मरीज के शरीर को देखकर चौंक गए।परिजनों का कहना है कि मृत महिला को ब्रेन हेमरेज की समस्या थी परंतु महिला के पेट मे चीर-फाड़ कर टांके लगाए गए है,जिससे उन्हें महिला के शरीर से अंग निकाले जाने का शक है।
महिला के शरीर से छेड़-छाड़ को देखते हुए परिजन गुस्से से आग बबूला हो गए और अस्पताल के विरुद्ध थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है।जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस  मामले में वे पोस्ट मार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही कर पाएंगे।पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि मामला रुद्रपुर का होने के कारण मामले की विस्तृत जांच रुद्रपुर में ही होगी और वे टनकपुर में मामले की प्रारंभिक जांच कर  अपनी जांच रिपोर्ट रुद्रपुर पुलिस को सौपेंगे।वहीं परिजनों का कहना है कि वे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही न होने तक शांत नही बैठेंगे।

प्रतीकात्मक चित्र

Spread the love