बड़ी खबरः ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ कमेटी की पहली बैठक आज! पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में होगी मीटिंग

Spread the love

नई दिल्ली। ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के अध्ययन के लिए बनी आठ सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक आज दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे बैठक होगी। कुछ दिनों पहले रामनाथ कोविंद ने कानून मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की थी। यह बैठक रामनाथ कोविंद के आवास पर होगी। कमेटी में कुल 8 लोग शामिल हैं। इसमें अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी अन्य सदस्य होंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस कमेटी से अपना नाम वापस लेने के लिए की मांग की है। केंद्र सरकार ने वन नेशन, वन इलेक्शन कराने के पीछे तर्क दिया है कि इससे चुनाव पर खर्च होने वाले सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। यदि ‘एक देश, एक चुनाव’ लागू होता है तो पूरे भारत में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होंगे और मतदान भी एक ही समय पर होगा।


Spread the love