बड़ी खबरः कल से दौड़ेगी देश की पहली हाई स्पीड रैपिडएक्स ट्रेन! साबिबाबाद में पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झण्डी, ट्रैफिक प्लान आया सामने

Spread the love

नई दिल्ली। देश की पहली हाई स्पीड रैपिडएक्स ट्रेन का उद्घाटन कल होगा। प्रधानमंत्री गाजियाबाद के साहिबाबाद से ट्रेन को हरी झण्डी दिखायेंगे। यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। पुलिस कमिश्‍नरेट गाजियाबाद में भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था से लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्‍लान जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक शुक्रवार सुबह 7 बसे से कार्यक्रम के समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन प्‍लान अलग-अलग इलाकों में लागू रहेगा। रूट डायवर्जन प्‍लान के मुताबिक हिंडन एयर फोर्स गोल चक्‍कर से मोहन नगर होते हुए साहिबाबाद रैपिडएक्स स्‍टेशन और जनसभा की ओर सभी प्रकार के वाहनों के आवगमन पर पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। थाना लिंक रोड रेडलाइट से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्‍टेशन एवं जनसभा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। सीआईएसएफ रोड इंदिरापुरम से साहिबाबाद रैपिडएक्स स्‍टेशन की ओर जनसभा स्‍थल पर जाने वाले वाहनों को छोड़कर शेष सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।


Spread the love