झबरेड़ा हादसे से स्थानीय लोग स्तब्ध, पिता की कार से बच्चे की मौत

Blog
 Image

देहरादून। झबरेड़ा क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यहां पिता की ही कार के पहिये के नीचे दबने से चार वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और मातम पसरा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा निवासी रवि कुमार पेशे से किराये पर कार चलाने का काम करता है। रोज की तरह वह शाम के समय अपनी कार को घर के आंगन में बैक कर खड़ा कर रहा था। इसी दौरान उसका चार वर्षीय बेटा खेलते-खेलते घर का दरवाजा खोलकर अचानक बाहर आ गया और अनजाने में कार के ठीक पीछे खड़ा हो गया। रवि कुमार को इस बात की जानकारी नहीं हो सकी कि उसका मासूम बेटा कार के पीछे मौजूद है। कार को पीछे करते समय बच्चा सीधे पहिये के नीचे आ गया। जैसे ही घर में चीख-पुकार की आवाज गूंजी, रवि कुमार ने तुरंत कार आगे बढ़ाई और बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन आनन-फानन में मासूम को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता खुद को इस हादसे के लिए दोषी मानकर गहरे सदमे में है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने किसी तरह परिवार को संभालने की कोशिश की।यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि घर के आंगन या आसपास वाहन चलाते समय कितनी सतर्कता जरूरी है, खासकर जब छोटे बच्चे आसपास हों। पुलिस ने मामले में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है।