पिथौरागढ़ पहाड़ी सड़क हादसे ने पहाड़ों में ड्राइविंग के खतरे दिखाए

Blog
 Image

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां चाकबोरा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।  जिसमें देवरानी-जेठानी की मौके पर मौत हो गई। जबकि, कार चालक गंभीर रूप से घायल है। 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बेरीनाग तहसील से 25 किलोमीटर दूर चाकबोरा मोटर मार्ग पर हुआ है। जहां 14 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे के आसपास एक ऑल्टो कार संख्या UK TA 5128 अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे कार करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे. जिसमें दो विधवा महिलाएं भी बैठी हुई थी। दोनों महिलाओं की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक गोकुल कुमार आगरी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही बेरीनाग कोतवाल नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसके तहत टीम गहरी खाई में उतर गंभीर रूप से घायल कार चालक को सड़क तक लाए। इसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग की टीम घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल चालक के सिर और पैरों पर गहरी चोट लगी है। उधर, दोनों महिलाओं की मौत पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. दोनों महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी थीं। जो हादसे का शिकार हुई हैं। वहीं, हादसे में घायल कार चालक गोकुल कुमार ने बताया कि अचानक सामने कोई जानकर आ गया था. जिसके चलते वो कार से नियंत्रण खो बैठा।  जिससे यह हादसा हो गया।