ड्रग्स मामले में जेल में बंद अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत याचिका पर मोहाली की जिला अदालत में आज सुनवाई हुई। बचाव पक्ष व सरकारी वकीलों के बीच हुई लंबी बहस के बाद अदालत ने मजीठिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
बताया जा रहा है कि अदालत जमानत याचिका पर 4 बजे के बाद फैसला सुना सकती है।
इससे पहले मजीठिया के वकील डीएस सोबती ने अदालत में अपनी दलीलें रखी। उन्होंने कहा नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव में आकर मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है,जबकि सरकारी वकीलों ने भी मजीठिया की जमानत न होने के लिए अपनी दलीलें रखी।