Big breaking:-. सूचना विभाग की लापरवाही या है कोई बड़ा झोल? कई पत्रकारों को जारी नही किये गए कवरेज पास

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड में आज मतदान की प्रक्रिया चल रही है और इसके लिए निर्वाचन आयोग ने खूब तैयारियां भी की,लेकिन सूचना विभाग के अधिकारी निर्वाचन आयोग की सारी मेहनत को मिट्टी करने में लगे हैं।
यहां नैनीताल जिले से सूचना विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं,जहां सूचना विभाग द्वारा द्वारा अनेक पत्रकारों को कवरेज के लिए पास ही जारी नही किये गए।
मालूम हो कि सूचना विभाग द्वारा कुछ दिनों पूर्व केवल इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को ही पास दिए जाने की बात कही गई थी,परन्तु आज चुनाव की तिथि तक अनेक पत्रकारों को पास जारी नही किये गए।नैनीताल में एक निजी चैनल की पत्रकार ने सूचना विभाग द्वारा मांगे गए समस्त दस्तावेज विभाग को समय से उपलब्ध करा दिए, बावजूद इसके विभाग द्वारा पत्रकार को पास जारी नही किया गया।जब महिला पत्रकार ने इस सम्बंध में अपर जिला सूचना अधिकारी के एल टम्टा से शनिवार को फोन पर बात की तो उन्होंने टालमटोली कर बात को दरकिनार कर दिया।महिला पत्रकार के बार बार निवेदन करने पर उन्होंने पास बनाने का आश्वासन तो दे दिया लेकिन सोमवार तक पास जारी न होने का कारण पूछने पर उन्होंने महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए किसी भी अधिकारी से शिकायत कर देने की बात कही।
अब ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सूचना विभाग के अधिकारी इतने निरंकुश हैं कि उन्हें किसी कार्यवाही का कोई डर नही या अधिकारी किसी दबाव में काम कर रहे हैं या कोई और बड़ा झोल है। जिस कारण मतदान के दिन मीडिया कवरेज को कम करने के उद्देश्य से पास बनाने के काम मे लापरवाही की गई,ताकि सच्चाई जनता के सामने न आये।


Spread the love