बड़ी खबर:- हिज़ाब विवाद के कारण कर्नाटक सरकार ने 16 फरवरी तक बढाई कॉलेजों की छुट्टियां

Spread the love

कर्नाटक में हिजाब को लेकर उठे विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के सोमवार से स्कूलों में जाने की घोषणा करने के एक दिन बाद शुक्रवार को डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों की छुट्टियां 16 फरवरी तक बढ़ा दी हैं।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा है कि वो दैनिक आधार पर मामले की सुनवाई करेंगे और सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए तथा आदेश आने तक स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक कपड़े नहीं पहनना चाहिए। हाई कोर्ट ने फिर से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के निर्देश भी दिए हैं। बोम्मई ने कहा कि ये तय किया गया है कि 10वीं तक की कक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी और दूसरे चरण में महाविद्यालय और डिग्री कॉलेज खुलेंगे।
हिजाब मामले की सुनवाई कर रही कर्नाटक हाई कोर्ट की पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।


Spread the love