ब्रेकिंग:- गुजरात में सामने आया अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला

Spread the love

नई दिल्ली। गुजरात मे एक बड़े बैंक घोटाले का खुलासा हुआ है। गुजरात की कंपनी एबीजी शिपयार्ड ने देश के 28 बैंकों को 22,842 करोड़ रुपए का चूना लगाया है।एबीजी शिपयार्ड का घोटाला भारत का अब तक का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला माना जा रहा है।
केंद्रीय जांच एजेंसी, सीबीआई के अनुसार एबीजी शिपयार्ड और उनके निदेशकों- ऋषि अग्रवाल, संथनम मुथुस्वामी और अश्विनी अग्रवाल ने बैंकों से करीब 23 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।
मालूम हो कि एबीजी शिपयार्ड और उसकी फ्लैगशिप कंपनी जहाजों के निर्माण और उनकी मरम्मत का कारोबार करती है।
देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की शिकायत के अनुसार, कंपनी ने उससे 2,925 करोड़ रुपए कर्ज लिया था। देश की सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई से सबसे ज्यादा 7,089 करोड़ रुपए का कर्ज कंपनी ने लिया था। आईडीबीआई से 3,634 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा से 1,614 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक से 1,244 करोड़ और इंडियन ओवरसीज बैंक से 1,228 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, जो कि अब तक चुकाया नही गया है। बताया जा रहा है कि यह घोटाला अप्रैल 2012 से जुलाई 2017 के बीच का है।
वित्तीय प्रबंधन की निजी कंपनी अर्नस्ट एंड यंग की 18 जनवरी 2019 को सौंपी गई फोरेंसिक रिपोर्ट की ऑडिट से पता चलता है कि आरोपियों ने साजिश के तहत पैसे को दूसरी जगह ट्रांसफर किया, और आपराधिक साजिश की। सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में यह कहा गया है कि यह धोखाधड़ी फंड के डायवर्जन, वित्तीय अनियमितता और बैंक के फंड की कीमत पर गैरकानूनी गतिविधियों के जरिए की गई।


Spread the love