बजट सत्र से ठीक पहले सरकार ने नये आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति की,नागेश्वरन बने नए आर्थिक सलाहकार

Spread the love

दिल्ली। बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले सरकार ने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति कर दी है। डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया है।
नागेश्वरन की नियुक्ति इसलिए अहम मानी जा रही है,क्योंकि सरकार अगले हफ्ते देश का बजट पेश करने जा रही है।इस साल बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होने जा रही है और 31 जनवरी को ही संसद में आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी,जिसके बाद 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
मालूम हो कि इससे पहले पूर्व आर्थिक सलाहकार के. वी. सुब्रमण्यम ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था जिसके बाद 17 दिसम्बर से यह पद रिक्त था।


Spread the love