महाराष्ट्र का सियासी संग्रामः अग्निपरीक्षा का सामना कर रहे उद्धव! चार और विधायकों ने छोड़ा साथ, टीएमसी की एंट्री से और बढ़ सकता है घमासान

Spread the love

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी संग्राम लगातार जारी है। प्रदेश के मुखिया उद्धव ठाकरे अपनी सरकार और शिवसेना को बचाने की जुगत कर रहे हैं लेकिन विधायकों के बाद अब सांसद भी उनसे किनारा लेते दिखाई दे रहे हैं।

इधर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे 37 से अधिक पार्टी विधायकों के समर्थन मिलने का दावा करते हुए दलबदल विरोधी कानून को भी चुनौती देने के लिए तैयार हैं। इन सब के बीच बुधवार देर रात जहां शिवसेना के चार और बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे तो वहीं आज सुबह भी तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए। इससे पहले बुधवार शाम को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया और देर रात सरकारी आवास छोड़कर मातोश्री पहुंच गए।

उधर महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की एंट्री हो गई है। 41 शिवसेना और 9 निर्दलीय विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे जिस होटल में ठहरे हैं, उसके बाहर TMC कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। इसे रोका जाए। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है।


Spread the love