टिहरी गढ़वाल के विकासखण्ड भिलंगना से अफसरों की गजब की कारिस्तानी देखने को मिल रही है,जहां जांच के आदेश होने से पहले अफसरों ने जांच पूरी कर रिपोर्ट दे दी है।
दरअसल मामला भिलंगना ब्लॉक के सेंदुल गांव का है।गांव के निवासी राम सिंह पोखरियाल ने 16 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत कर अपनी ग्राम पंचायत में मनरेगा जॉब कार्ड व राशन कार्ड की जांच के सम्बंध में आवेदन किया था।
जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ने इसके सम्बन्ध में 2 नवम्बर 2021 को भिलंगना ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी को जांच के आदेश दिए और जांच की कार्यवाही से शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने को कहा,परन्तु खण्ड विकास अधिकारी ने गुपचुप तरीके से जांच कर दी और शिकायतकर्ता को कोई जानकारी नही दी।
गौर करने वाली बात यह है कि जिला विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को मामले की जांच के आदेश 2नवम्बर 2021 को दिए गए लेकिन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जो जांच रिपोर्ट अपलोड की की गई है उसमे दिनांक 27 अक्टूबर 2021 अंकित है