राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोले पीएम मोदी, कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि महात्मा गांधी की इच्‍छा के अनुरूप आजादी के बाद कांग्रेस समाप्‍त हो गई होती तो देश में कश्मीरी पंडितों का पलायन न होता और न ही 1984 का दंगा हुआ होता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस न होती तो देश के माथे पर आपातकाल का कलंक न होता और न ही दशकों तक भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाकर नहीं रखा जाता।प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ही देश मे जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई को गहरा किया है।कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस न होती तो सिखों का नरसंहार न होता,जिस कारण पंजाब वर्षों तक आतंकवाद की आग में जलता रहा। कश्मीर के पंडितों के कश्मीर छोड़ने की नौबत न आती। देश के सामान्य जन को सड़क, बिजली, पानी और शौचालय की मूलभूत सुविधाओं के लिए इतने सालों तक इंतजार न करना पड़ता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अब नेशन पर आपत्ति है। यदि नेशन गैर संवैधानिक है तो आपकी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों रखा गया? अबकी यह नई सोच आई है तो इसका नाम बदल दीजिए।अपने पूर्वजों की गलती सुधार दीजिए।
कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस परिवार से ऊपर नहीं सोच पाती है।प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पार्टी में परिवारवाद आ जाता है तो टैलेंट पीछे रह जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक तरह से अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है और वे उसके विचारों और विचारधारा को नियंत्रित कर रहे हैं।


Spread the love