नेताजी की हनक से सहमे साहबः विधायक और प्रशासनिक अधिकारी का मनमुटाव पहुंचा पुलिस दरबार! उत्तरकाशी एसडीएम ने लगाए आरोप, जान का खतरा बता लगाई गुहार

Spread the love

यूं तो अक्सर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आपसी मनमुटाव की खबरें सामने आती रहती हैं और बाद में सबकुछ पहले की तरह शांत हो जाता है, लेकिन उत्तरकाशी में नेताजी और प्रशासनिक अधिकारी के बीच पैदा हुआ मनमुटाव अब पुलिस के दरबार तक पहुंच चुका है। अधिकारी का कहना है कि नेताजी से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है, ऐसे में उनके साथ अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार नेताजी होंगे।
पुलिस को लिखे शिकायती पत्र में पुरोला के उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी का कहना है कि विगत 21 मई को नगर पंचायत पुरोला द्वारा निकाय क्षेत्रांतर्गत अवैध अतिक्रमण हटवाया गया था। इसके बाद विधायक दुर्गेश्वर लाल उसी तारीख को उन्हें विश्राम गृह पुरोला में बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं जा पाए। पत्र में लिखा है कि अगले दिन वह विधायक से मिलने गए लेकिन तब विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उन्हें मिलने से मना कर दिया और मुख्य बाजार में मिलने की बात कही। आरोप है कि बाजार में विधायक द्वारा हंगामा किया गया और उनके समर्थकों द्वारा उप जिलाधिकारी से अभद्रता व नारेबाजी की गयी। यही नहीं उपजिलाधिकारी के आरोप है कि विधायक आए दिन उनपर अवैध कार्य करवाये जाने का अनावश्यक दबाव भी बनाते आ रहे हैं, जिसके चलते वह खासे परेशान हैं।
कहा कि विधायक द्वारा मेरे विरूद्ध कृष्णा राणा निवासी ग्राम फिताड़ी के माध्यम से सोशल मीडिया पर भ्रामक शिकायती पत्र डलवाये जा रहे हैं, जिससे उनकी व्यक्तिगत एवं विभाग की छवि धूमित हो रही है। उपजिलाधिकारी सैनी का कहना है कि विधायक जी से उनकी जान को खतरा है। उन्हें एससी, एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाये जाने की धमकियां दी जा रही हैं, ऐसे में उनका काम करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने काह कि पुरोला क्षेत्रांतर्गत सरकारी कार्यालयों पर पहले भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं, ऐसे में उन्हें भी डर सता रहा है। उन्होंने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने की पुलिस से गुहार लगाई है।
उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार क्या प्रशासनिक अधिकारियों को डरा रही हैघ् क्या बीजेपी के नेताओ से अधिकारियों को जान का खतरा हैघ् ये हम नही कह रहे बल्कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी के एसडीएम एसएस सैनी का कहना है। उन्होंने बीजेपी नेता विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें विधायक से जान आ खतरा है। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो उसके लिए स्थानीय विधायक ज़िम्मेदार होंगे। एसडीएम ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए ये भी कहा कि विधायक अनावश्यक कार्यो का प्रेशर बना रहे थेएविधायक अपने क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जाने से नाराज़ थे इसी वजह से उनके साथ मनमुटाव चल रहा थाएमुझे उनसे जान का खतरा है कोई भी अनहोनी घटना मेरे साथ होती है तो उसके ज़िम्मेदार विधायक होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम सैनी ने पुरोला पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दुर्गेश्वर लाल कृष्ण नाम के व्यक्ति के माध्यम से उनकी इमेज खराब करने के लिए उनके खिलाफ भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट अपलोड कर रहर थे।


Spread the love